सरकारी आर 0 एम 0 पी 0 रजिस्ट्रशन नहीं होता है I सरकार से रजिस्टर्ड संस्थाओं का आर 0 एम ० पी ० ही मान्य है I
चेतावनी --अनुभवी चिकित्सक ध्यान दें --अनेकों नई संस्थाये खुल रही हैं जिनमें अधिकांश संस्थाएं सरकार से रजिस्टर्ड नहीं हैं --जो प्रमाण पत्र जारी करती हैं उसमें प्राय;अपना पता नहीं लिखती हैं आफिस प्राय ;किराये के भवन में बनाती हैं -साल दो साल बाद धन लेकर भाग जाती हैं --चार -पांच साल बाद जब तुम्हारे प्रमाण पत्रो की जाँच होती है तब उनका कार्यालय बंद मिलता है और दोसी प्रमाण पत्र धारक डाक्टर होता है --अत; प्रमाण पत्र लेने से पूर्व ठीक प्रकार से जानकारी कर ले -कि संस्था सर्कार से रजिस्टर्ड है या नहीं --संस्था कितने साल पुरानी है --संस्था की वेवसाइट बनी है या नहीं --क्या संस्था जाँच होने पर जाँच आख्या -वेरिफिकेसन --भेजेगी --प्रमाण पत्रों में क्या अपना पता लिखती है -प्रमाण पत्रो में क्या सर्कार से दिया गया रजिट्रेशन नंबर लिखती है --वेवसाइट में अपना पता लिखा है या नहीं --आदि -आदि बातों -तथ्यो को देखने के बाद ही प्रमाण पत्र लें --अन्यथा फंस जायेगे -धन बर्बाद होगा -और जेल भी जाना पड़ सकता है --अतः सावधान रहे -----
No comments:
Post a Comment